Tuesday, December 30, 2014

Important facts for daily life ....

उपयोगी बातें जो शायद आपको पता नहीं हो:

1. चींटियों को भगाने के लिए उस स्थान पर ककड़ी के छिलके रखिये जहाँ चींटीयाँ हैं।

2. साफ़ और शुद्ध बर्फ के लिये पानी को पहले उबाल लें।
3. आईने को साफ़ रखने के लिये टूथपेस्ट का उपयोग करेँ।

4. चुइंगम को कपड़े से निकालने के लिये कपड़े को 1 घंटे फ्रीजर में रख दें।

5. सफेद कपड़ो का सफेद रखने के लिये 10 मिनट तक गर्म पानी में नींबू के साथ रखें।

6. बालो को चमकाने के लिये एक चाय का चम्मच विनेगर लगाये फिर धो लें।

7. नींबू का अधिकतम रस निकालने के लिये उसे एक घंटे गर्म पानी में रखें।

8. कपड़ो से स्याही के दाग छुड़ाने के लिये उस पर टूथपेस्ट लगाकर पोछ दें फिर धोयें।

9. चूहो को भगाने के लिये काली मिर्च डाल दें।

No comments: