Friday, August 28, 2015

Bhai - Bahan Ka pyar

एक छोटी सी लड़की अपने भाई से पूछती हैं -  भैया प्यार क्या होता हैं..??
.
.
भाई का प्यारा सा जवाब -
तुम रोज़ मेरे पॉकेट से
चॉकलेट चुरा के
खा जाती हो..!!

मैं जानता हूँ
फिर
भी अगले दिन चॉकलेट वहीं रखता हूँ
यही तो प्यार हैं..!!


Wednesday, July 15, 2015

Our judicial System

हमारी न्याय व्यवस्था 

एक जंगल में गाय भागती हुई जा रही थी।

हाथी ने उसे रोक के उससे भागने का कारण पुछा।


गाय ने कहा, "सरकार ने जंगल के सारे बैलों को पकड़ने का आदेश दिया है।"

हाथी ने कहा, "पर तुम क्यों भाग रही हो, तुम तो गाय हो।"

गाय ने कहा, "मैं गाय तो हूँ, लेकिन अगर मुझे पकड़ लिया, तो २० साल मुझे ये साबित करने में लग जाएंगे, कि मैं बैल नहीं, गाय हूँ।"

हाथी भी गाय के साथ भागने लगा!

Tuesday, June 30, 2015

Sasur aur Daamad


ससुर:-  तुम दारू पियत हो, कबहु बताये नहीं ||

दामाद:-  तुम्हार लड़की खून पियत है, तुम बताय का ??

Friday, May 01, 2015

Golgappe

ड़की गोलगप्पे खा रही थी।

20 -25 खा लिए होंगे।

फिर उसने बॉयफ्रेंड से पुछा - "10 और खा लूँ ?"

बॉयफ्रेंड झल्ला कर बोला - "नागिन ! खा ले!"

लड़की ने BF को चांटा रसीद दिया ! -  "नागिन किसको बोला बे?"

बॉयफ्रेंड - "अरे मारती क्यों है? मैंने कहा - ना गिन, खा ले!"