Wednesday, April 22, 2009

Jokes in hindi

बीबी इन सेक्सी मूड  -  "आज मुझे रस्सी से बाँध के जो करना है कर लो"

पति ने उसे बाँध दिया ओर नौकरानी के साथ .....  :)


सांता : रात मेरे सपने मे लड़की आई 
वाइफ :अकेली आई होगी 
सांता : तुम्हे कैसे पता 
वाइफ  : उसका पति मेरे सपने मे आया था


यमराज हिजड़े से -  लाओ दुनिया में क्या किया हिसाब दो 
हिजड़ा - भोसड़ी के देके क्या भेजा था,जो हिसाब माँग रहे हो



सांता Kissed His Girl Friend In Park

Girl Friend -प्लीज़ ये सब शादी से पहले नही 

सांता - Don't worry, I Am Married.


Friday, February 27, 2009

Pappu ...

Pappu Ne Jalte Hue Makan Se 6 Logo Ko Apni Jaan Pe Khelkar Bahar
Nikala
Fir Bhi Usko Jail Ho Gayi
....
..
..
.
Qun...
....
..
..
.
Qun..Ki Vo Sab Firebrigade Wale The

Sunday, February 15, 2009

Kapde Sukhate Dekh ...


Kapde Sukhate Dekh Sasur- Ye Kala Kapda Kiska He !?

Saas- Bahu Ki Panty He !!

Sasur- Kabhi Pehne Nahi Dekha. Isliye Puchha...

Thursday, November 06, 2008

संता-बंता चुटकुले

एक बार संता ‘वांटेड' का पोस्टर देखके सोच में पड़ गये, सोचने लगे कि साला वांटेड था तो फोटो खींचने के बाद उसे जाने क्यों दिया।

संता सिंह अंडरवियर खरीदने करने दुकान पर पहुँचे, जब एक पसंद करी तो दुकानदार ने उसका दाम बताया 250 रूपये। संता बोले अरे भाई डेलीवियर दिखाओ पार्टी वियर नही चाहिये।

बंता सिंह एक बार संता को बोले ओये तु हर एस एम एस (SMS) को दो बार क्यों भेज रहा है। संता ने जवाब दिया कि क्योंकि तुझे अगर एक फोरवर्ड करना पड़े तो दूसरा तेरे पास रहे।



संता सिंह जी अपने एक दोस्त को बोले यार मैं ट्रेन में सारी रात नही सो पाया। दोस्त ने पूछा, क्यों? संता बोले, अरे वो ऊपर की बर्थ जो मिली थी। दोस्त ने कहा कि तुमने बदली क्यों नही। संता बोले, ओये नीचे की बर्थ में कोई था ही नही बदली करने को।

संता सिंह जी कार की बैटरी बदलवाने गये, मैकनिक बोला कि एक्साइड (Exide) कि डाल दूँ, संता बोले नही यार दोनो साइड की डालना नही तो बाद में फिर प्रोब्लम करेगी।


संता ने एक आदमी से पूछा, ये सारे लोग दौड़ क्यों रहे हैं? आदमी ने जवाब दिया कि ये दौड़ है जो जितेगा उसे कप मिलेगा। संता बोले कि अगर सिर्फ जीतने वाले को कप मिलेगा तो बाकी लोग क्यों दौड़ रहे हैं।



संता आर्ट गैलरी में पहुँच बोले, इस खतरनाक सी दिखने वाली तस्वीर को आप मार्डन आर्ट कहते हो। गैलरी वाला बोला, ‘माफ कीजिये सर, ये तो मिरर (दर्पण) है।

संता ने एक लड़की को प्रपोज किया, लड़की बोली मैं तुम से 1 साल बड़ी हूँ। संता बोले, ओये नो प्रोब्लम सोणिये, मैं तुम से अगले साल शादी करूँगा।

एक बार संता बहुत धीरे धीरे लिख रहे थे, दोस्त ने कहा इतने धीरे क्या लिख रहे हो। संता बोले अपने 6 साल के बेटे को लैटर लिख रहा हूँ वो तेज नही पढ़ सकता ना।


संता बंता पेड़ पर बैठे हैं। बंता गाना गाना शुरु कर देता है। चार पांच गाने गाने के बाद वह थोड़ा चुप होता है व फिर चमगादड़ की तरह उलटा लटक कर फिर गाना शुरु कर देता है। संता पूछता है - ओ भाई की कर रिहा है। बंता - यार पहले साइ़ड ए के गा रहा था अब साइड बी के गाने गा रहा हूँ।



कुत्ता और पत्नी दोनों के बीमार होने पर संता दवा खरीदने गया। संता जी ने दुकानदार से कहा, ‘दवाइयों को अलग-अलग लिफाफे में रखकर उस पर लिख दें कि कौन-सी मेरी बीवी के हैं और कौन-सी मेरे कुत्ते की। मैं नहीं चाहता कि दवा बदल जाए और मेरे कुत्ते को कुछ हो जाए।'

एक आदमी ने एक बार संता सिंह से पूछा, ये मनमोहन सिंह जी वॉक पर शाम को क्यों जाते हैं सुबह क्यों नही? संता ने जवाब दिया, "अरे भई मनमोहन इज पीएम (PM) नोट ए एम (AM)।