Monday, June 17, 2013

Har ek friend jaruri hota hai...

Har ek friend jaruri hota hai...






Har ek friend jaruri hota hai...

 

Wednesday, June 05, 2013

Itne Dino Baad ..



इतने दिनों के बाद मिले,
तुमने पहचान लिया, 
मैं पहचान न पाया.

कैसे हो ?” पूछ लिया,
जवाब भी पा लिया,
मैं पूछ न पाया.

अब अफ़सोस हो रहा है,
तुम सहज रहे कैसे ?
मैं क्यों रह न पाया ?

फिर कभी मिलोगे यूँ ही ?

मुझको अपना समझोगे ?

मैं तुमको अपना कह न पाया.

Saturday, April 27, 2013

Pappu Dabang

पप्पू दबंग देखकर स्कूल में आया तो मास्टर जी बोले, "बेटा तुम्हारे सारे उत्तर तो गलत हैं नंबर दें तो कहाँ?"

पप्पू:- कमाल है मास्टर जी, नंबर ही तो मांग रहे हैं, चुप चाप दे दो, वर्ना हम थप्पड़ मार के भी ले सकते हैं।

मास्टर:- बदतमीज़।

पप्पू:- बदतमीज़ से याद आया आपके पापा कैसे हैं?

मास्टर:- निकल जा मेरी क्लास से।

पप्पू:- चुपचाप से नंबर दे दो वर्ना उत्तर पुस्तिका में इतने छेद करेंगे कि कंफ्यूज हो जाओगे कि नंबर कहाँ दें और जीरो कहाँ दें।

Sunday, March 10, 2013