Wednesday, September 23, 2015

Pati Patni aur Vo ...

एक रात को एक घर मे चोर घुस गया!!
.
.
.
पति पत्नी ने उसे मिलकर पकङ लिया।
पत्नी जो बहुत मोटी (110Kg) थी, चोर के उपर बैठ गयी

और अपने पति से बोलीः-  आप जाईए पुलिस को बुलाकर लाइए।
ये सुनकर पति इधर उधर देखने लगा।


पत्नीः-  क्या देख रहे हो जाओ!
पतिः-  मेरी चप्पल नही मिल रही है!
.
.
.
नीचे से चोर कराहते हुएः-  अबे साले मेरी पहने के जा, लेकिन जल्दी बुला के ला!!

Tuesday, September 22, 2015

Story - Think before you follow

एक चीता सिगरेट का
कश लगाने ही वाला था.!
.
कि अचानक चूहा वहाँ
आया और बोला,"भाई छोड़
दो नशा, आओ मेरे साथ,
देखो जंगल कितना
खूबसूरत है।
.
"चीता चूहे के साथ चल दिया।
आगे हाथी कोकीन ले रहा था,
.
चूहा फिर बोला, "भाई छोड़ दो
नशा, आओ मेरे साथ,देखो
जंगल कितना खूबसूरत है।
"हाथी भी साथ चल दिया।
.
आगे शेर व्हिस्की पीने की
तैयारी कर रहा था,
चूहे ने उसे भी वही कहा।
.
.
शेर ने ग्लास साइड पर रखा
और चूहे को 5-6 थप्पड़ मारे।
.
.
हाथी बोला: अरे क्यों मार रहे हो इस बेचारे को?

शेर बोला, "ये साला रोज़ भांग पीके ऐसे ही सबको पूरी रात जंगल घुमाता है।"

China ka Maal

संता- अरे, ये तेरे हाथ-पैर कैसे टूट गए?

बंता- कुछ नहीं यार, वह पड़ोस में जो चायनीज रहता है उसकी बीवी मर गई।पिछले साल ही उनकी शादी हुई थी।

संता- तो?

बंता- तो क्या, वह रो रहा था तो मैंने कहा- भाई दुखी मत हो।बीवी एक साल तो रही, चाइना का माल और कितना चलता।

〰〰〰😍😛😍〰〰〰

Friday, September 18, 2015

Bibi ki Mannat

बीवी मंदिर गयी और मन्नत का धागा बाँधने के लिए हाथ उठाये...

फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये।

पति: ये क्या ? मन्नत नही मॉंगी ?

पत्नी: माँगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे....

फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ!

Tuesday, September 15, 2015

International Banking Rule - Humor

बैंक के नियम।

शाम के 5 बजे बैंक बंद ही हो रहा था।
ब्रांच मैनेजर के पास बेहद दिलकश और शहद सी मीठी आवाज में एक महिला का फोन आया---" सर, मुझे 2 लाख रुपयों की तुरंत आवश्यकता है और मैं सिर्फ 10 मिनिट में बैंक पहुँच जाऊँगी। क्या आप मेरा इन्तजार कर सकते हैं? "

उसकी आवाज इतनी सुरीली थी कि, मैनेजर मना नहीं कर सका।
उसने कैशियर से कहा कि कैश रेडी रखे। कैशियर ने भुनभुनाते हुए अपने बॉस का ऑर्डर माना।

थोड़ी ही देर बाद एक बदसूरत चेहरे, बढ़ी हुई तोंद और अजीबोगरीब फिगर वाली महिला ने बैंक में प्रवेश किया और बैंक मैनेजर को एक चैक देकर कैश की डिमाण्ड की।

मैनेजर जो एक बहुत खूबसूरत महिला की अपेक्षा कर रहा था, ने उस भौंडी शक्लोसूरत वाली महिला को देख तुरंत अपना इरादा बदल दिया और कहा---" देखिए मैडम, आज का कैश क्लोज हो चुका है और आप कल आइए। "

कैशियर जो रेडी था, ने मैनेजर से पूछा---" अगर महिला को कैश नहीं देना था तो हमने इन्तजार क्यूँ किया ?? "

मैनेजर---" देख भाई, मैं उसकी हैल्प तो करना चाहता था लेकिन, ये बैंकिंग का अंतर्राष्ट्रीय नियम है कि---if words and figures don't match, payment will be declined ".

😜😜😜

Monday, September 14, 2015

Solid Insult

Solid Insult😛😛😄😎😎

एक बच्चा पार्क मे बेंच पे बैठा था और 1 के बाद 1 चोकलेट खा रहा था.
पास बेठी 1 आन्टी बोली : ज्यादा मीठा खानेवाले जल्दी मर जाते है.

बच्चा: आपको मालूम है मेरी दादी की उम्र 106 साल थी जब वो मरी थी.

आन्टी: वो मीठा कम खाती होंगी.

बच्चा: नहीं...!!! वो अपने काम से काम रखती थी....!!!
😎😎😛👊😎😎😛
ROCKING GENERATION...

Santa ki Drive

👳👳👳👳👳👳👳👳👳
संता को तेज गाडी चलाकर 20 लोगों को जान से मारने के इल्जाम मे गिरफ्तार किया गया.

पुलिस: तुमने 20 लोगो को कैसे मारा?

संता: मै गाडी तेज चला रहा था पर जब मैने ब्रेक लगाया, तो पता चला के ब्रेक फेल हो गये है....

फिर मै सामने देखा तो 2 आदमी जा रहे थे और दूसरी तरफ 1 बारात जा रही थी... अब तुम ही बताओ मै गाडी किधर मोड़ता.......?

पुलिस:ऑफकोर्स, जिस तरफ 2 आदमी थे.... नुकसान कम होता...

संता: Exactly..... मैने भी यही सोचा था, पर वो 2 आदमी मेरी गाडी देखकर बारात मे घुस गए.....
😜😜😜😜😜😜😜😜😜
Ultimate Hit!!!!!!!!

Wednesday, September 09, 2015

Short story - Bull & Farmer

ये कहानी आपके जीने की सोच बदल देगी

एक दिन एक किसान का बैल कुएँ में गिर गया. वह बैल घंटों ज़ोर -ज़ोर से रोता रहा और किसान सुनता रहा और विचार करता रहा कि उसे क्या करना चाहिऐ और क्या नहीं।

अंततः उसने निर्णय लिया कि चूंकि बैल काफी बूढा हो चूका था अतः उसे बचाने से कोई लाभ होने वाला नहीं था और इसलिए उसे कुएँ में ही दफना देना चाहिऐ।

किसान ने अपने सभी पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया सभी ने एक-एक फावड़ा पकड़ा और कुएँ में मिट्टी डालनी शुरू कर दी।

जैसे ही बैल कि समझ में आया कि यह क्या हो रहा है वह और ज़ोर-ज़ोर से चीख़ चीख़ कर रोने लगा और फिर ,अचानक वह आश्चर्यजनक रुप से शांत हो गया।

सब लोग चुपचाप कुएँ में मिट्टी डालते रहे तभी किसान ने कुएँ में झाँका तो वह आश्चर्य से सन्न रह गया....
अपनी पीठ पर पड़ने वाले हर फावड़े की मिट्टी के साथ वह बैल एक आश्चर्यजनक हरकत कर रहा था वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को नीचे गिरा देता था और फिर एक कदम बढ़ाकर उस पर चढ़ जाता था।

जैसे-जैसे किसान तथा उसके पड़ोसी उस पर फावड़ों से मिट्टी गिराते वैसे -वैसे वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को गिरा देता और एक सीढी ऊपर चढ़ आता जल्दी ही सबको आश्चर्यचकित करते हुए वह बैल कुएँ के किनारे पर पहुंच गया और फिर कूदकर बाहर भाग गया।

ध्यान रखें - आपके जीवन में भी बहुत तरह से मिट्टी फेंकी जायेगी बहुत तरह की गंदगी आप पर गिरेगी जैसे कि ,आपको आगे बढ़ने से रोकने के लिए कोई बेकार में ही आपकी आलोचना करेगा कोई आपकी सफलता से ईर्ष्या के कारण आपको बेकार में ही भला बुरा कहेगा, कोई आपसे आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता हुआ दिखेगा जो आपके आदर्शों के विरुद्ध होंगे...

ऐसे में आपको हतोत्साहित हो कर कुएँ में ही नहीं पड़े रहना है बल्कि साहस के साथ हर तरह की गंदगी को गिरा देना है और उससे सीख ले कर उसे सीढ़ी बनाकर बिना अपने आदर्शों का त्याग किये अपने कदमों को आगे बढ़ाते जाना है।

सकारात्मक रहें
सकारात्मक जिएं

Kutte ki wish

एक कुत्ता  temple के पास चबूतरे पर बैठा रहता था, मंदिर में लोगों को पूजा करते देख कुत्ता भी भगवान की भक्ति करने लगा।

भगवान कुत्ते की भक्ति से प्रसन्न हुए और बोले - "मांगो तुम्हें क्या चाहिए ?"

कुत्ता - "प्रभु मुझे अगले जन्म में कुत्ता ही बनाना।"

भगवान - "दो बार कुत्ता नहीं  , कुछ और मांगो।"

कुत्ता - "तो प्रभु मुझे अगले जन्म bank ka employee बना देना।"

भगवान - "चालाकी नहीं...!! कहा ना कि दो बार कुत्ता नहीं बना सकते...!! 😜😜😜😄😄😄😜😄

Tuesday, September 08, 2015

Poor Banker - humor

प्रधानमन्त्री मोदी जी ने कहा है की बैंकिंग सेवा घर घर तक पहुंचे l

अब उनको कौन समझाए कि ये सेवा तो घर घर पहुँच रही है पर बैंकर ऑफिस से घर नही पहुँच रहा है....

Dedicated to all bankers..

हमारी शख्सियत का अंदाज़ क्या लगाओगे ऐ ग़ालिब.....

हम कब्रिस्तान से गुज़रते हैे.. तो मुर्दे भी बेलेंस पुछ लिया करते है.

Short story - how to live life

धीरूभाई अम्बानी किसी अर्जेंट मिटिगं करने जा रहे थे।

राह में एक भयंकर तूफ़ान आया , ड्राइवर ने अम्बानी से पूछा -- अब हम क्या करें?

अम्बानी ने  जवाब दिया -- कार चलाते रहो.

तूफ़ान में कार चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था, तूफ़ान और भयंकर होता जा रहा था. अब मैं क्या करू ? -- ड्राइवर ने पुनः पूछा.

कार चलाते रहो. -- अम्बानी ने पुनः कहा.

थोड़ा आगे जाने पर ड्राइवर ने देखा की राह में कई वाहन तूफ़ान की वजह से रुके हुए थे......

उसने फिर अम्बानी से कहा -- मुझे कार रोक देनी चाहिए.......मैं मुश्किल से देख पा रहा हुं!!.......

यह भयंकर है और प्रत्येक ने अपना वाहन रोक दिया है.......

इस बार अम्बानी ने फिर निर्देशित किया -- कार रोकना नहीं. बस चलाते रहो....

तूफ़ान ने बहुत ही भयंकर रूप धारण कर लिया था किन्तु ड्राइवर  ने कार चलाना नहीं छोड़ा..........

और अचानक ही उसने देखा कि कुछ साफ़ दिखने लगा है.........

कुछ किलो मीटर आगे जाने के पश्चात ड्राइवर ने देखा कि तूफ़ान थम गया और सूरज निकल आया......

अब अम्बानी  ने कहा -- अब तुम कार रोक सकते हो और बाहर आ सकते हो........

चालक  ने पूछा -- पर अब क्यों?

अम्बानी ने कहा -- जब तुम बाहर आओगे तो देखोगे कि जो राह में रुक गए थे, वे अभी भी तूफ़ान में फंसे हुए हैं.....

चूँकि तुमने कार चलाने का प्रयत्न नहीं छोड़ा, तुम तूफ़ान के बाहर हो......

यह किस्सा उन लोगों के लिए एक प्रमाण है जो कठिन समय से गुजर रहे हैं.........

मजबूत से मजबूत इंसान भी प्रयास छोड़ देते हैं........किन्तु प्रयास कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए.......

निश्चित ही जिन्दगी के कठिन समय गुजर जायेंगे और सुबह के सूरज की भांति चमक आपके जीवन में पुनः आयेगी.......!!

ऐसा नहीं है की जिंदगी बहुत छोटी है। दरअसल हम जीना ही बहुत देर से शुरू करते हैं!!!
👤

Smart Banker - only humor

एक महिला अपना पसंदीदा रूमाल बैंक में कैश काउन्टर पर भूल जाती है,कैशियर यह सोचकर रूमाल अपने पास लेता है कि जिसका भी होगा,ले जायेगा,लेकिन गलती से कैशियर द्वारा उस पर 2 - 4 stamps लग जाती है.

कुछ समय पश्चात वह महिला आकर अपना रूमाल मांगती है तो कैशियर उसे उसका रूमाल दे देता है,जैसे ही वह उस पर stamps देखती है तो गुस्से में बोलती है कि ये आपने क्या किया, मेरा रूमाल खराब करदिया.

कैशियर भी तैश में आकर बोलता है कि किसने कहा थी कि रूमाल यहां छोडकर जाओ.

महिला गुस्से में तमतमाती हई शाखा प्रबंधक के केबिन में जाती है और उसे सारी बात बताती है.

शाखा प्रबंधक महिला से रूमाल मांगता है और उस पर "All our stamps cancelled" वाली मोहर लगा कर अपने साइन करता है और फिर महिला को रूमाल देते हुए कहता है कि, लीजिए मैडम अब पहले वाली स्टाम्प की कोई वैधता नही है.

Banker Rocks
Lady Shocks

Patel andolan in bollywood

Patel agitation reaches Bollywood

Ameesha patel & Upen Patel demands reservation of at least 3 movies every year

Parthiv Patel is also asking reservation in Indian cricket team.

Meanwhile... alia bhatt has suggested Hardik Patel. If reservation is not happening. He can opt for tatkal.