न्यूयार्क।
अमेरिकियों के मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल करने के तौर-तरीकों से खुलासा हुआ है कि 31 प्रतिशत वयस्क अमेरिकी उच्च प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हैं। 20 प्रतिशत लोग प्रौद्योगिकी का सामान्य इस्तेमाल करते हैं और बाकी बचे लोग यानी 49 प्रतिशत या तो मोबाइल और नेट का इस्तेमाल नहीं करते या बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। प्यू एनालिसिस की ओर से रविवार को जारी 2006 के आंकड़ों से पता चलता है कि इन तीन समूहों के तौर तरीकों में भी काफी अंतर है। इसमें उच्च प्रौद्योगिकी इस्तेमाल करने वाले समूह के लोग ब्लाग व निजी वेब पेज के जरिए अपने आप को बखूबी व्यक्त करते हैं। एक समूह है 'संवादी'। ये लोग इंटरनेट और सेल फोन को संचार उपकरण की तरह इस्तेमाल करते हैं। एक अन्य समूह है उत्पादन बढ़ाओ। ये लोग रोजगार पर नजर रखने और रोजमर्रा की जिंदगी में प्रौद्योगिकी को फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं। बुजुर्गो का भी एक समूह है। ये लोग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल तो खूब करते हैं, लेकिन उसकी चकाचौंध में डूबे नहीं हैं। प्यू के सह निदेशक जान हारीगन ने बताया कि लोग जितने जुगाडू होंगे उतना ही ज्यादा प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेंगे।
No comments:
Post a Comment