Wednesday, January 11, 2023

एयर होस्टेस

फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया।हम आधे घंटे में लैंड करने वाले हैं ।

और फ़िर वो माईक बंद करना भूल गया. और साथ वाले पायलट से बोला :-  अब एक गर्म चाय पियूँगा फ़िर एयर होस्टेस की पप्पी लूँगा

एयर होस्टेस ये सुनकर माईक बंद करने के लिए भागी और एक बच्चे के पैरों में फस कर गिर गई. 

बच्चे ने बोला :-  तुझे बड़ी जल्दी है!  सुना नहीं पहले वो चाय पियेगा!

Wednesday, April 13, 2022

मौसी और बसंती

मौसी : देखो वसंती! तुम्हें वीरू पर ग़ुस्सा आयें तो एक चिट्ठी पर वीरू का नाम लिखो और ... जला डालो ....🤷‍♂️......

वसंती: फिर चिठ्ठी का क्या करू?  💁‍♀️....
😳😱...😅😂🤣

Monday, December 06, 2021

पति aur पत्नी ki baat

पति सुबह बड़े आराम से सोफे पर बैठे थे उसी समय पत्नी जी चाय के साथ बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई….

पत्नी : ये लो चाय के साथ कॉल्पोल

पति : नही मुझे बुखार नही है।

पत्नी: तो डाइजीन ले लो

पति : नही मुझे गैस भी नही है।

पत्नी: तो फिर पुदीनहरा ले लो

पति : नही मेरा पेट भी ठीक है।

पत्नी: लो कॉम्बिफ्लेम हाथ पैर दुखना बंद हो जाएगा.

पति : अरे कमाल करती हो मुझे कुछ नही हुआ है मैं एकदम ठीक हूं तंदुरुस्त हूं

पत्नी: तो फटाफट उठो कपड़े धो दो।

😝😝😝😝🤣🤣🤣🤣

Saturday, September 18, 2021

"पड़ोसन का नीला दुपट्टा" !

मोहल्ले में एक नई, बहुत ही खूबसूरत और जवान पड़ोसन  रहने आई।
पड़ोसन ने धीरे-धीरे मोहल्ले के घरों में आना-जाना शुरू किया।
एक दिन वह पड़ोसन सब्ज़ी वाले की दुकान पर वर्मा जी को मिली। उसने खुद आगे बढ़कर वर्मा जी को नमस्ते किया। वर्मा जी को अपनी क़िस्मत पर बड़ा गर्व हुआ। पड़ोसन बोली, "वर्मा जी, बुरा न मानें तो आपसे कुछ समझना था ?" 
वर्मा जी ख़ुशी से पगला ही गए। वजह ये भी थी कि उस पड़ोसन ने आम अनजान औरतों की तरह भैय्या नहींं कहा था, बल्कि वर्मा साहब कहा था !

वर्मा जी ने बड़ी मुश्किल से अपनी ख़ुशी छुपाते हुए बड़े प्यारे अंदाज़ में जवाब दिया "जी फरमाइए !"  

पड़ोसन ने कहा कि मेरे पति अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। मैं इतनी पढ़ी-लिखी नहीं हूँ, बच्चों के एडमिशन के लिए आपके साथ की ज़रुरत थी ! "वो आगे बोली, "यूँ सड़क पर खड़े होकर बातें करना ठीक नहीं है। आपके पास वक़्त हो तो मेरे घर चल कर कुछ मिनट मुझे समझा दें, ताकि मैं कल ही बच्चों का एडमिशन करा दूँ !"

ख़ुशी से पगले हुए वर्मा जी चंद मिनट तो क्या सदियां बिताने को तैयार थे। उन्होंने फ़ौरन कहा कि जी, ज़रूर चलिए !

वर्मा जी पड़ोसन के साथ घर में दाखिल हुए, अभी सोफे पर बैठे ही थे कि बाहर स्कूटर के रुकने की आवाज़ सी आयी।
पड़ोसन ने घबराकर कहा, "हे ईश्वर, लगता है मेरे पतिदेव आ गए। उन्होंने यहाँ आपको देख लिया तो वो मेरा और आपका, दोनों का खून ही कर डालेंगे। कुछ भी नहीं सुनेंगे। आप एक काम कीजिये, वो सामने कपड़ों का ढेर है, आप ये नीला दुपट्टा सर पर डाल लें और उन कपड़ों पर इस्त्री करना शुरू कर दें। मैं उनसे कह दूँगी कि प्रेस वाली मौसी काम कर रही है ! "
वर्मा जी ने जल्दी से नीला दुपट्टा ओढ़कर शानदार घूँघट निकाला और उस कपड़े के ढेर से कपड़े लेकर प्रेस करने लगे। तीन घंटे तक वर्मा जी ने ढेर लगे सभी कपड़ों पर इस्त्री कर डाली थी। आखरी कपड़े पर इस्त्री पूरी हुई, तब तक पड़ोसन का खुर्रांट पति भी वापस चला गया था।    
पसीने से लथपथ और थकान से निढाल वर्मा जी दुपट्टा फेंक कर घर से निकले।

जैसे ही वो निकल कर चार क़दम चले, सामने से उनके पड़ोसी, दूबे जी आते दिखाई दिए।

वर्मा जी की हालत देख कर दूबे जी ने पूछा, "कितनी देर से अंदर थे ?" वर्मा जी ने कहा " तीन घंटों से, क्योंकि उसका पति आ गया था, इसलिए तीन घंटों से कपड़ों पर इस्त्री कर रहा था !"

दूबे जी ने आह भर कर कहा, "जिन कपड़ों पर तुमने तीन घंटे घूँघट निकाल कर इस्त्री की है, उन कपड़ों के ढेर को कल मैंने चार घंटे बैठ कर धोया है, क्या तुमने भी नीला दुपट्टा ओढ़ा था ?" 

😁😁😜😜😂😂😆😆😆😄😄😄