Monday, April 01, 2019

विवाहित पुरुषों के लिए 2 अहम सलाह

विवाहित पुरुषों के लिए 2 अहम सलाह --

1) अपनी पत्नी की choice पे ज्यादा हंसे नहीं -- उनमें से एक आप भी हैं...
😳😳😳

2) अपनी choice पे ज्यादा Proud ना करें -- आपकी पत्नी उसमें से एक है..
😳😳😳

😜😜😆😆

Tuesday, December 04, 2018

Murkh aur Samajhdaar

*ज्यादा समझदार और मूर्ख व्यक्ति में कोई फर्क नहीं होता...*





*ये दोनों ही भोसड़ी के किसी की नहीं सुनते...*

Tuesday, June 26, 2018

Anokhi cheej

न्यूज़ पेपर में विज्ञापन आया-

हमारे पास ऐसी चीज़ है,
जिसे पहन कर आप पूरी दुनिया को देख
सकते हैं पर कोई आपको नहीं देख सकता।
कीमत सिर्फ 10,000/- रुपये

बन्दे  ने विज्ञापन पढ़ते ही 10,000/- रुपये
भेज दिए।
कुछ दिन बाद पार्सल आया,
बन्दे ने पार्सल खोला तो

अंदर से एक "#बुर्का" निकला।

Thursday, April 26, 2018

Jokes masti

नई नई शादी के बाद शेर ने शेरनी से पूछा...

- तुम्हारा शादी से पहले किसी से अफेयर था क्या..?

शेरनी ने मंद मंद मुस्कराते हुए कहा...

- तुम्हारी इस बात पर मुझे एक शेर याद आ गया..

😂😂😂😂😂😂
×××××××××××××××××××××××××××××××

अमेरिका के वैज्ञानिक बेहोश हो गए ,

जब उन्हें पता चला
कि

कढ़ाई चाटने से शादी में बारिश होती है ।
😜😜😜😜😜😜😜

×××××××××××××××××××××××××××××××

प्राइवेट जाब में छुट्टी ले कर शादीयो मे पहुंचना उतना ही मुश्किल है
जितना


पुरानी फिल्मों में गवाह का कोर्ट पहुंचना होता था
😀😀😀😀😀😀😀😀