Sunday, November 08, 2015

Galib ka pyar

किसी ने ग़ालिब से पूछा:

💑 "मोहब्बत"  शादी से पहले करनी चाहिए  या शादी के बाद?!?

ग़ालिब ने कहा:............कभी भी करो पर  "बीवी"  को पता नहीं चलना चाहिए!"

Thursday, November 05, 2015

Bank procedures

बैंक कस्टमर सर्विस बेस्ट रिप्लाय

बैंक कस्टमर :- अगर मैं आज चेंक जमा करू तो वो कब क्लियर होंगा?

क्लर्क :- ३ दिन में.

कस्टमर :- मेरा चेंक तो सामने वाली बैंक का है.., दोंनों बैंक आमने-सामने है फिर भी इतना समय क्यों?

क्लर्क :- सर, ‘प्रोसिजर टू फोलो’ करना पड़ता हैं ना. सोंचो आप कही जा रहे हों और बाजु में ही  शमशान हैं, अगर आप शमशान के बाहर ही मर गये, तो आपको पहले घर लेकर जायेंगे या वही निपटा देंगे?

कस्टमर बेहोश.

Thursday, October 29, 2015

Account payee cheque

एक बड़ी ही सुन्दर महिला जो अक्सर एक बैंक में आया करती थी....
:
उस बैंक के सारे कर्मचारी उस महिला से बड़े ही प्रभावित थे...
:
और उसे देखने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते थे...
:
सबने मिलकर कैशियर को कह रखा था..
जब भी वो महिला आये तो जोर से आवाज लगाना ...
:
"चैक आया रे"
:
जब ऐसा 2-4 बार हुआ...
तो उस महिला को समझ आ गया कि ये आवाज उसके लिए आती है...
:
एक दिन जैसे ही वो आई...
:
कैेशियर जोर से चिल्लाया...
:
"चेक आया रे...."
:
वो महिला धीरे-से शरमाई फिर मुस्कुराई...
:
और अपना मंगलसूत्र दिखा कर जोर से बोली...
:
"पर Account Payee है रे.....!!

Prabhu ki aawaz

पत्नी की रोज रोज की झिक- झिक से परेशान पप्पू अपना सामान
बांधते हुए बोला -: अब तो मैं तेरे साथ एक पल भी नहीं रहूँगा ..

पप्पू रेलवे स्टेशन गया,
पप्पू ट्रेन में चढने लगा तभी आकाशवाणी हुई
"इसमें मत चढ ,ये पटरी से उतर जायगी "

पप्पू एयर पोर्ट गया
वो प्लेन में चढने लगा कि आवाज आई इसमें मत चढ ये क्रैश हो जाएगा"

पप्पू ने बस में जाने की सोची के फिर आवाज आई | "इसमें मत चढ ये खाई में गिर जायगी"

पप्पू गुस्से से बोला-:"कौन है यार ?"
आवाज आई-:"मैं भगवान हूँ !"

पप्पू रोते हुए बोला -:," प्रभु, जब मैं घोड़ी पर चढ रहा था तब आपका गला बैठ गया था क्या ..?