Tuesday, June 30, 2015

Sasur aur Daamad


ससुर:-  तुम दारू पियत हो, कबहु बताये नहीं ||

दामाद:-  तुम्हार लड़की खून पियत है, तुम बताय का ??

Friday, May 01, 2015

Golgappe

ड़की गोलगप्पे खा रही थी।

20 -25 खा लिए होंगे।

फिर उसने बॉयफ्रेंड से पुछा - "10 और खा लूँ ?"

बॉयफ्रेंड झल्ला कर बोला - "नागिन ! खा ले!"

लड़की ने BF को चांटा रसीद दिया ! -  "नागिन किसको बोला बे?"

बॉयफ्रेंड - "अरे मारती क्यों है? मैंने कहा - ना गिन, खा ले!"

Wednesday, April 01, 2015

Real Friend

इंसानियत पर से उस समय भरोसा उठ जाता हैं 

जब दोस्त की कॉलरट्यून में भजन बज रहा हो और वो फोन उठाते ही बोले - बोल भोसड़ी के।

Sunday, March 01, 2015

Doctor's advice

मंदिर के पुजारी को दस्त लग गये...

डॉ. से दवाई लेने के बाद 

पुजारी - डॉ.साब और कोई परहेज.?

डॉ.- बस शंख जोर से मत बजाना....