Friday, November 15, 2013

Nirodh Kumar

एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त के बेटे की Birthday पार्टी पे गया और उससे से पूछा.

दोस्त:~ “यार तूने आपे बेटे का नाम निरोध कुमार क्यूँ रखा है?”


दूसरा दोस्त:~ यार मैं अपनी वाइफ के साथ सेक्स कर रहा था, कॉंडम स्लिप होके अंदर चला गया, और उसकी वजह से ये हुआ, इसलिए!

Friday, October 25, 2013

Pati Patni aur Tamatar

पति- फिर वही टमाटर की सब्जी !!!!
शायद तुम्हे नही पता कि ज्यादा टमाटर खाने से आदमी अगले जन्म मे गधा बनता है।

पत्नी- यह बात तो तुम्हे पिछले जन्म मे सोचनी चाहिए थी|

Sunday, October 13, 2013

Pappu aur Chand

पप्पू रेलवे टॉयलेट में गया। वहां पर लिखा था-  "दुनिया चांद पर पहुंच गयी और तू चुतिया अभी तक यहीं बैठा है।"
.
पप्पू ने नीचे लिख दिया... "चांद पर पानी नहीं था, इसलिए वापस आया था।...बस धोकर जा ही रहा हूं।

Saturday, September 14, 2013

Facebook Comments

लड़की का फेसबुक पे स्टेटस - वो बेवफा निकला।
कमेंट्स लड़कों के:
1. डिअर, वो आपके लायक था ही नहीं।
2. तुम कहाँ वो साला बन्दर कहाँ।
3. हमने तो पहले ही कहा, सब मेरे जैसे नहीं होते।
4. कभी हमे अजमा के देखो, पता चलेगा भरोसा क्या है।
5. जो भी हुआ अच्छा ही हुआ, चिंता मत करो जानू।

लड़के का फेसबुक पे स्टेटस - वो बेवफा निकली।
कमेंट्स नजदीकी दोस्तों के:
1. साले, तेरी शकल ही गधे जैसी है।
2. तेरे से बस आज तक कोई पटी है?
3. तुझ जैसो से भी लड़की पटेगी।
4. उससे तेरी नामर्दी का पता चल गया होगा।
5. तेरे से कुछ नहीं होगा बच्चे, चल अब उसका नम्बर मुझे दे।