Saturday, November 11, 2023

Deepawali 2023

शुभम करोति कल्याणम, 
अरोग्यम धन संपदा, 
शत्रु-बुद्धि विनाशायः, 
दीपःज्योति नमोस्तुते !!!!

आपको सपरिवार पँचदिवसीय दीपोत्सव (धनतेरस,  दीवाली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज) की हार्दिक शुभकामनाएं एवं दीपोत्सव आपके जीवन को सुख, समृद्धि, सुख-शांति, सौहार्द एवं अपार खुशियों की रोशनी से जग-मग करे...!!!!
🙏🏻🙏🏻🙏🏻



Wednesday, November 08, 2023

मैं तुम्हारे बिना ...

मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता,
तुम मुझे मेरे खुद का मन को फिल करवाती हो,
मेरे लाइफ में मैं तुम्हें चाहता हूं,
तुम मेरे लिए सब कुछ हो,
तुम मुझे पूर्ण करती हो,
तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा है,
मेरे जीवन की रोशनी हो,

Wednesday, January 11, 2023

एयर होस्टेस

फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया।हम आधे घंटे में लैंड करने वाले हैं ।

और फ़िर वो माईक बंद करना भूल गया. और साथ वाले पायलट से बोला :-  अब एक गर्म चाय पियूँगा फ़िर एयर होस्टेस की पप्पी लूँगा

एयर होस्टेस ये सुनकर माईक बंद करने के लिए भागी और एक बच्चे के पैरों में फस कर गिर गई. 

बच्चे ने बोला :-  तुझे बड़ी जल्दी है!  सुना नहीं पहले वो चाय पियेगा!

Wednesday, April 13, 2022

मौसी और बसंती

मौसी : देखो वसंती! तुम्हें वीरू पर ग़ुस्सा आयें तो एक चिट्ठी पर वीरू का नाम लिखो और ... जला डालो ....🤷‍♂️......

वसंती: फिर चिठ्ठी का क्या करू?  💁‍♀️....
😳😱...😅😂🤣