Tuesday, September 08, 2015

Short story - how to live life

धीरूभाई अम्बानी किसी अर्जेंट मिटिगं करने जा रहे थे।

राह में एक भयंकर तूफ़ान आया , ड्राइवर ने अम्बानी से पूछा -- अब हम क्या करें?

अम्बानी ने  जवाब दिया -- कार चलाते रहो.

तूफ़ान में कार चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था, तूफ़ान और भयंकर होता जा रहा था. अब मैं क्या करू ? -- ड्राइवर ने पुनः पूछा.

कार चलाते रहो. -- अम्बानी ने पुनः कहा.

थोड़ा आगे जाने पर ड्राइवर ने देखा की राह में कई वाहन तूफ़ान की वजह से रुके हुए थे......

उसने फिर अम्बानी से कहा -- मुझे कार रोक देनी चाहिए.......मैं मुश्किल से देख पा रहा हुं!!.......

यह भयंकर है और प्रत्येक ने अपना वाहन रोक दिया है.......

इस बार अम्बानी ने फिर निर्देशित किया -- कार रोकना नहीं. बस चलाते रहो....

तूफ़ान ने बहुत ही भयंकर रूप धारण कर लिया था किन्तु ड्राइवर  ने कार चलाना नहीं छोड़ा..........

और अचानक ही उसने देखा कि कुछ साफ़ दिखने लगा है.........

कुछ किलो मीटर आगे जाने के पश्चात ड्राइवर ने देखा कि तूफ़ान थम गया और सूरज निकल आया......

अब अम्बानी  ने कहा -- अब तुम कार रोक सकते हो और बाहर आ सकते हो........

चालक  ने पूछा -- पर अब क्यों?

अम्बानी ने कहा -- जब तुम बाहर आओगे तो देखोगे कि जो राह में रुक गए थे, वे अभी भी तूफ़ान में फंसे हुए हैं.....

चूँकि तुमने कार चलाने का प्रयत्न नहीं छोड़ा, तुम तूफ़ान के बाहर हो......

यह किस्सा उन लोगों के लिए एक प्रमाण है जो कठिन समय से गुजर रहे हैं.........

मजबूत से मजबूत इंसान भी प्रयास छोड़ देते हैं........किन्तु प्रयास कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए.......

निश्चित ही जिन्दगी के कठिन समय गुजर जायेंगे और सुबह के सूरज की भांति चमक आपके जीवन में पुनः आयेगी.......!!

ऐसा नहीं है की जिंदगी बहुत छोटी है। दरअसल हम जीना ही बहुत देर से शुरू करते हैं!!!
👤

Smart Banker - only humor

एक महिला अपना पसंदीदा रूमाल बैंक में कैश काउन्टर पर भूल जाती है,कैशियर यह सोचकर रूमाल अपने पास लेता है कि जिसका भी होगा,ले जायेगा,लेकिन गलती से कैशियर द्वारा उस पर 2 - 4 stamps लग जाती है.

कुछ समय पश्चात वह महिला आकर अपना रूमाल मांगती है तो कैशियर उसे उसका रूमाल दे देता है,जैसे ही वह उस पर stamps देखती है तो गुस्से में बोलती है कि ये आपने क्या किया, मेरा रूमाल खराब करदिया.

कैशियर भी तैश में आकर बोलता है कि किसने कहा थी कि रूमाल यहां छोडकर जाओ.

महिला गुस्से में तमतमाती हई शाखा प्रबंधक के केबिन में जाती है और उसे सारी बात बताती है.

शाखा प्रबंधक महिला से रूमाल मांगता है और उस पर "All our stamps cancelled" वाली मोहर लगा कर अपने साइन करता है और फिर महिला को रूमाल देते हुए कहता है कि, लीजिए मैडम अब पहले वाली स्टाम्प की कोई वैधता नही है.

Banker Rocks
Lady Shocks

Patel andolan in bollywood

Patel agitation reaches Bollywood

Ameesha patel & Upen Patel demands reservation of at least 3 movies every year

Parthiv Patel is also asking reservation in Indian cricket team.

Meanwhile... alia bhatt has suggested Hardik Patel. If reservation is not happening. He can opt for tatkal.

Friday, August 28, 2015

Bhai - Bahan Ka pyar

एक छोटी सी लड़की अपने भाई से पूछती हैं -  भैया प्यार क्या होता हैं..??
.
.
भाई का प्यारा सा जवाब -
तुम रोज़ मेरे पॉकेट से
चॉकलेट चुरा के
खा जाती हो..!!

मैं जानता हूँ
फिर
भी अगले दिन चॉकलेट वहीं रखता हूँ
यही तो प्यार हैं..!!