Wednesday, April 01, 2015

Real Friend

इंसानियत पर से उस समय भरोसा उठ जाता हैं 

जब दोस्त की कॉलरट्यून में भजन बज रहा हो और वो फोन उठाते ही बोले - बोल भोसड़ी के।

Sunday, March 01, 2015

Doctor's advice

मंदिर के पुजारी को दस्त लग गये...

डॉ. से दवाई लेने के बाद 

पुजारी - डॉ.साब और कोई परहेज.?

डॉ.- बस शंख जोर से मत बजाना....

Sunday, February 01, 2015

Real Girlfriend

गर्लफ्रेंड और ब्वायफ्रेंड फोन पे लड़ रहे थे...!!

लड़की -: मैं जानती हूँ तुम मुझसे प्यार नहीं करते...!!

'तुम आज कल किसी और लड़की के चक्कर में हो...!!

लड़का -: और मैं भी जनता हूँ के तुम भी मुझसे प्यार नहीं करती हो...!!

लड़की -: मैं तुम्हे अभी इसी वक्त छोड़ रही हूँ ..  अब जाओ उसी के पास...!!

लड़की फोन काट देती है ... अब लड़का उसे फोन करता है
ठीक उसी समय लड़की भी उसे फोन लगाती है

( आप जिससे बात करना चाहते हैं वो अभी व्यस्त है )

'आखिर लड़की का फोन लग जाता है ..लड़का उठाता है'

लड़की -: कौन थी वो कुतिया जिसे तुम अभी फोन कर रहे थे..?

लड़का -: मैं तो तुम्हे फोन कर रहा था...!!

Tuesday, January 06, 2015

Swarg ya Narak

एक करोड़पति मर गया और स्वर्ग का दरवाजा खटखटाने लगा.....

देव -- कौन हो तुम.....?
करोड़पति -- मैं धरती पर करोड़पति था..। मुझे स्वर्ग में प्रवेश चाहिए..!

देव -- स्वर्ग में रहने लायक तुमने कौन सा काम किया है..?
करोड़पति -- एक बार मैंने भूखी भिखारिन को दो रूपये दिये थे..।
एक बार मेरी कार से टकराकर घायल हुए एक बच्चे को एक रूपया दिया था.....

देव -- और कुछ किया ?
करोड़पति -- और कुछ तो याद नही आता......

देव (दूसरे देव से )- भाई क्या करे इसका....?
दूसरा देव -- इसके तीन रूपये लौटाकर इसे नरक भेज दो.....

हा हा हा