Wednesday, March 19, 2008

रंगों में घुली लड़की ....

खाके गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग।
होली मुबारक

************************************


रंग उड़ाये पिचकारी
रंग से रंग जाये दुनिया सारी
होली के रंग आपके जीवन को रंग दें
ये शुभकामना है हमारी।
शुभ होली।

************************************


रंग के त्यौहार में
सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
होली मुबारक।

************************************

मक्की की रोटी नींबू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनॊं का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।



************************************

रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है
जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है।


************************************

Thursday, March 13, 2008

Funny situations between boys & girls.........

BOY : May I hold your hand??
GIRL : No thanks, it isn't heavy.

GIRL : Did you miss me while I was away??
BOY : Were you away??


GIRL : Who was that girl I saw you kissing last night?
BOY : What time was it??


GIRL : Say you love me! Say you love me!
BOY : You love me ...


GIRL : If we become engaged will you give me a ring??
BOY : Sure, what's your phone number??


GIRL : I think the poorest people are the happiest ...
BOY : Then marry me and we'll be the happiest couple.


GIRL : Do you remember when you proposed to me? I was so
overwhelmed, I couldn't speak for an hour ...
BOY : Yes Darli! ng, that was the happiest hour of my life ...


GIRL : Darling, I want to dance like this forever ...
BOY : Don't you ever want to improve??


BOY : I love you and I could die for you!
GIRL : How soon??


GIRL1: Have you ever had a hot passionate, burning kiss??
GIRL2: I did once. He'd forgotten to take the cigarette out of his mouth


BOY : I'm a photographer. I've been looking for a face like yours!
GIRL : I'm a plastic surgeon. I've been looking for a face like yours!!!


BOY : Hi! Didn't we go on a date once? Or was it twice?
GIRL : Must've been once. I never make the same mistake twice!!!


BOY : May I have the pleasure of this dance?
GIRL : No, I'd like to have some pleasure too!!!


BOY : Will you come out with me this Saturday?
GIRL : Sorry! I'm having a headache this weekend!!!


BOY : Go on, don't be shy. Ask me out!
GIRL : Okay, get out!!!


BOY : Shall we go and see a film?
GIRL : I've already seen it!!!


BOY : Do you think it was fate which brought us together?
GIRL : Nah, it was plain bad luck

Tuesday, February 19, 2008

आत्महत्या क्यों?

आजकल पता नहीं क्या हुआ है कि हमारे देश में आत्महत्या करने वालों की संक्या बढ़ती जा रही है। रोजाना अखबार में कुछ आत्महत्या छपती रहती हैं। पहले भी खबरें छपती थीं पर वो कम होती थी और कुछ गम्भीर कारणों की वजह से लोग ऐसा करते थे। लेकिन अब तो बहुत ही छोटी-छोटी बातों पर लोग इतना बड़ा कदम उठा रहे हैं। इतनी छोटी बातों पर जिन्दगी से नाता तोड़ना कहीं न कहीं संघर्षशीलता की कमी को दिखलाता है। ऐसा लग रहा है मानो आत्महत्या करना कोई बहुत अच्छा काम है और इसका भी फैशन फैला हुआ है।
पिछले कुछ दिनों में कुछ ऐसे समाचार अखबार में आये -
किसी छात्र के कम नंबर आये इसलिये आत्महत्या कर ली।
कोई छात्र अपनी क्लास का टॉपर था, सबकि उससे उम्मीदें उस से बहुत ज्यादा थी। वह दबाव न सह सका इसलिये आत्महत्या कर ली।
एक महिला को उसके पति ने ज्वैलरी खरीद कर नहीं दी इसलिये आत्महत्या कर ली।
एक युवक को उसको पिता ने नई कार खरीद कर नहीं दी इसलिये प्राणों का अन्त कर लिया।
समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने आंदोलन की वजह से आत्मदाह कर लिया।
एक व्यक्ति अच्छी कंपनी में मैनेजर था, रिव्यू मीटिंग से पहले आत्महत्या कर ली।
और भी बहुत सी छोटी-छोटी बाते हैं।
इसी तरह के तमाम समाचार रोजाना छपते रहते हैं और सोचने को विवश कर देते हैं कि क्यों लोग मामूली कारणों के बावजूद इतना बड़ा कदम उठा रहे हैं। कई बार तो आत्महत्या का कारण भी पता नहीं चल पाता है।
आखिर जीवन में संघर्ष तो होता ही है। आप इससे डर कर कैसे भाग सकते हैं। आप अपने जीवन का अंत करेंगे तो सोचिये कि उनका क्या होगा जो आपके अपने हैं? उनको किस बात की सजा देना चाहते हो? सोचिये उन मां-बाप के बारे में जिन्होंने आपको पाल पोस कर बड़ा किया और आप पर जिनकी उम्मीदें टिकी हैं। सोचिये कि अगर आपको पालने में आने वाली तकलीफों की वजह से अगर मां-बाप ने ऐसा किया होता तो आज आप कहां होते। क्यों ऐसा करने की सोचते भी हो। जीवन में आने वाली चुनौतियों को टाल देना मुमकिन नहीं हैं लेकिन जो व्यक्ति उन तकलीफों से साम्य बैठा लेते हैं वो ही सच्चे इंसान हैं न कि उन तकलीफों से भागने वाले।
छोटी-छोटी परेशानियों से भागकर टूटने वाला व्यक्ति कभी जीत तो सकता ही नहीं बल्कि वो इन परेशानियो में खुद को ऐसा उलझा लेता है कि उसे हर बात में दुख होता रहता है। उसकी सोच नकारात्मक हो जाती है। यदि इन परेशानियों के प्रति सकारात्मक रवैया रखा जाय तो आप देखेंगे कि आप परेशानी से पार आ चुके हैं। जीना भी एक कला है। जीवन में परिस्थितियों में अपने आप को ढालने की गुंजाइश रखिये। उन करोड़ो लोगो के बारे में सोचिये जिन्हें आप से भी बहुत कम मिला है फिर जीवन से संघर्ष करते हुये जीते हैं। वक्त हमेश एक सा नहीं रहता, जो कमी आज आपको नजर आ रही है वो कल को दूर हो जायेगी।
जिन्दगी जम के जियो। हिम्मत मत हारो।

Wednesday, February 06, 2008

WeddingQuery....... ........ (SQL Style)

CREATE PROCEDURE MyMarriage
BrideGroom Male (25) ,
Bride Female(20) AS
BEGIN
SELECT Bride FROM india_ Brides
WHERE FatherInLaw = 'Millionaire' AND Count(Car) > 20 AND HouseStatus ='ThreeStoreyed'
AND BrideEduStatus IN (B.TECH ,BE ,Degree ,MCA ,MiBA) AND Having Brothers= Null AND Sisters =Null




SELECT Gold ,Cash,Car,BankBalanceFROM FatherInLaw
UPDATEMyBankAccout SETMyBal = MyBal + FatherInLawBal
UPDATEMyLockerSET MyLockerContents = MyLockerContents + FatherInLawGold
INSERT INTOMyCarShed VALUES('BMW')
END
GO




Then the wife writes the below query:




DROP HUSBAND;
Commit;