आजकल एक नया चलन शुरू हुआ है, घर बैठे मोबाईल से बुक कराके कुछ भी मंगा लो...।
एक सरदार ने सलामत स्वीट्स को फ़ोन लगाया...
tring tring..
सलामत स्वीट्स मे आपका स्वागत है,
कहिए क्या चाहिए.?"
सरदार बोला"मिठाई चाहिए।"
"लड्डू के लिए एक दबाए,
रसगुल्ला के लिए दो दबाए,
काजू कतली के लिए तीन दबाए,
गुलाब जामुन के लिए चार दबाए,
मलाई पेड़े के लिए...."
सरदार बोला मुझे लड्डू चाहिए थे,
मैंने एक दबाया,
"बूंदी के लिए एक दबाए,
मोतीचूर के लिए दो दबाए,
मगज के लिए तीन दबाए,
सोंठ के लिए चार......"
सरदार ने दो दबाया.....
मोतीचूर चाहिए।
एक किलो के लिए एक दबाए,
पाँच किलो के लिए दो दबाए,
एक क्विंटल के लिए तीन दबाए..."
गलती से तीसरा बटन दब गया।
डर के मारे सरदार ने फोन काट दिया ।
पर अगले ही पल फ़ोन आया -
"आपसे एक क्विंटल मोतीचूर के लड्डू का आर्डर मिला है,
अपना एड्रेस बताए।"
सरदार बोला - "मैंने तो कोई फोन नहीँ किया है ।"
"आपके भाई ने किया होगा
इसी नंबर से था..
अपने भाई को फ़ोन दीजिए।"
सरदार बोला -
"हम लोग छः भाई हैं,
बड़े से बात के लिए एक दबाए,
उससे छोटे के लिए दो दबाए,
उससे छोटे के लिए तीन दबाए,
उससे छोटे के लिए चार...."
सामने वाले ने फ़ोन काट दिया।
Bolo Tara Rara