Wednesday, September 23, 2015

Pati Patni aur Vo ...

एक रात को एक घर मे चोर घुस गया!!
.
.
.
पति पत्नी ने उसे मिलकर पकङ लिया।
पत्नी जो बहुत मोटी (110Kg) थी, चोर के उपर बैठ गयी

और अपने पति से बोलीः-  आप जाईए पुलिस को बुलाकर लाइए।
ये सुनकर पति इधर उधर देखने लगा।


पत्नीः-  क्या देख रहे हो जाओ!
पतिः-  मेरी चप्पल नही मिल रही है!
.
.
.
नीचे से चोर कराहते हुएः-  अबे साले मेरी पहने के जा, लेकिन जल्दी बुला के ला!!

Tuesday, September 22, 2015

Story - Think before you follow

एक चीता सिगरेट का
कश लगाने ही वाला था.!
.
कि अचानक चूहा वहाँ
आया और बोला,"भाई छोड़
दो नशा, आओ मेरे साथ,
देखो जंगल कितना
खूबसूरत है।
.
"चीता चूहे के साथ चल दिया।
आगे हाथी कोकीन ले रहा था,
.
चूहा फिर बोला, "भाई छोड़ दो
नशा, आओ मेरे साथ,देखो
जंगल कितना खूबसूरत है।
"हाथी भी साथ चल दिया।
.
आगे शेर व्हिस्की पीने की
तैयारी कर रहा था,
चूहे ने उसे भी वही कहा।
.
.
शेर ने ग्लास साइड पर रखा
और चूहे को 5-6 थप्पड़ मारे।
.
.
हाथी बोला: अरे क्यों मार रहे हो इस बेचारे को?

शेर बोला, "ये साला रोज़ भांग पीके ऐसे ही सबको पूरी रात जंगल घुमाता है।"

China ka Maal

संता- अरे, ये तेरे हाथ-पैर कैसे टूट गए?

बंता- कुछ नहीं यार, वह पड़ोस में जो चायनीज रहता है उसकी बीवी मर गई।पिछले साल ही उनकी शादी हुई थी।

संता- तो?

बंता- तो क्या, वह रो रहा था तो मैंने कहा- भाई दुखी मत हो।बीवी एक साल तो रही, चाइना का माल और कितना चलता।

〰〰〰😍😛😍〰〰〰

Friday, September 18, 2015

Bibi ki Mannat

बीवी मंदिर गयी और मन्नत का धागा बाँधने के लिए हाथ उठाये...

फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये।

पति: ये क्या ? मन्नत नही मॉंगी ?

पत्नी: माँगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे....

फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ!