Sunday, February 01, 2015

Real Girlfriend

गर्लफ्रेंड और ब्वायफ्रेंड फोन पे लड़ रहे थे...!!

लड़की -: मैं जानती हूँ तुम मुझसे प्यार नहीं करते...!!

'तुम आज कल किसी और लड़की के चक्कर में हो...!!

लड़का -: और मैं भी जनता हूँ के तुम भी मुझसे प्यार नहीं करती हो...!!

लड़की -: मैं तुम्हे अभी इसी वक्त छोड़ रही हूँ ..  अब जाओ उसी के पास...!!

लड़की फोन काट देती है ... अब लड़का उसे फोन करता है
ठीक उसी समय लड़की भी उसे फोन लगाती है

( आप जिससे बात करना चाहते हैं वो अभी व्यस्त है )

'आखिर लड़की का फोन लग जाता है ..लड़का उठाता है'

लड़की -: कौन थी वो कुतिया जिसे तुम अभी फोन कर रहे थे..?

लड़का -: मैं तो तुम्हे फोन कर रहा था...!!

Tuesday, January 06, 2015

Swarg ya Narak

एक करोड़पति मर गया और स्वर्ग का दरवाजा खटखटाने लगा.....

देव -- कौन हो तुम.....?
करोड़पति -- मैं धरती पर करोड़पति था..। मुझे स्वर्ग में प्रवेश चाहिए..!

देव -- स्वर्ग में रहने लायक तुमने कौन सा काम किया है..?
करोड़पति -- एक बार मैंने भूखी भिखारिन को दो रूपये दिये थे..।
एक बार मेरी कार से टकराकर घायल हुए एक बच्चे को एक रूपया दिया था.....

देव -- और कुछ किया ?
करोड़पति -- और कुछ तो याद नही आता......

देव (दूसरे देव से )- भाई क्या करे इसका....?
दूसरा देव -- इसके तीन रूपये लौटाकर इसे नरक भेज दो.....

हा हा हा

Tuesday, December 30, 2014

Important facts for daily life ....

उपयोगी बातें जो शायद आपको पता नहीं हो:

1. चींटियों को भगाने के लिए उस स्थान पर ककड़ी के छिलके रखिये जहाँ चींटीयाँ हैं।

2. साफ़ और शुद्ध बर्फ के लिये पानी को पहले उबाल लें।
3. आईने को साफ़ रखने के लिये टूथपेस्ट का उपयोग करेँ।

4. चुइंगम को कपड़े से निकालने के लिये कपड़े को 1 घंटे फ्रीजर में रख दें।

5. सफेद कपड़ो का सफेद रखने के लिये 10 मिनट तक गर्म पानी में नींबू के साथ रखें।

6. बालो को चमकाने के लिये एक चाय का चम्मच विनेगर लगाये फिर धो लें।

7. नींबू का अधिकतम रस निकालने के लिये उसे एक घंटे गर्म पानी में रखें।

8. कपड़ो से स्याही के दाग छुड़ाने के लिये उस पर टूथपेस्ट लगाकर पोछ दें फिर धोयें।

9. चूहो को भगाने के लिये काली मिर्च डाल दें।

Monday, December 15, 2014

Ye mera INDIA

परी हो तुम गुजरात की, रूप तेरा मद्रासी !
सुन्दरता कश्मिर की तुममे ,सिक्किम जैसा शर्माती !!
:
खान-पान पंजाबी जैसा, बंगाली जैसी बोली !
केरल जैसा आंख तुम्हारा ,है दिल तो तुम्हारा दिल्ली !!
:
महाराष्ट्र तुम्हारा फ़ैशन है, तो गोवा नया जमाना !
खुशबू हो तुम कर्नाटक कि,बल तो तेरा हरियाना !!
:
सिधी-सादी ऊड़ीसा जैसी,एम.पी जैसा मुस्काना !
दुल्हन तुम राजस्थानी जैसी ,त्रिपुरा जैसा इठलाना !!
:
झारखन्ड तुम्हारा आभूषण,तो मेघालय तुम्हारी बिन्दीया है !
सीना तो तुम्हारा यू.पी है तो ,हिमांचल तुम्हारी निन्दिया है !!
:
कानों का कुन्डल छत्तीसगढ़ ,तो मिज़ोरम तुम्हारा पायल है !
बिहार गले का हार तुम्हारा ,तो आसाम तुम्हारा आंचल है !!
:
नागालैन्ड- आन्ध्र दो हाथ तुम्हारे, तो ज़ुल्फ़ तुम्हारा अरुणांचल है !
नाम तुम्हारा भारत माता, तो पवित्रता तुम्हारा ऊत्तरांचल है !!
:
सागर है परिधान तुम्हारा,तिल जैसे है दमन- द्वीव !
मोहित हो जाता है सारा जग,रहती हो तुम कितनी सजीव !!
:
अन्डमान और निकोबार द्वीप,पुष्पों का गुच्छ तेरे बालों में !
झिल-मिल,झिल-मिल से लक्षद्वीप, जो चमक रहे तेरे गालों में !!
:
ताज तुम्हारा हिमालय है ,तो गंगा पखारती चरण तेरे !
कोटि-कोटि हम भारत वासियों का ,स्वीकारो तुम नमन मेरे !!