Wednesday, November 08, 2023

मैं तुम्हारे बिना ...

मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता,
तुम मुझे मेरे खुद का मन को फिल करवाती हो,
मेरे लाइफ में मैं तुम्हें चाहता हूं,
तुम मेरे लिए सब कुछ हो,
तुम मुझे पूर्ण करती हो,
तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा है,
मेरे जीवन की रोशनी हो,

Wednesday, January 11, 2023

एयर होस्टेस

फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया।हम आधे घंटे में लैंड करने वाले हैं ।

और फ़िर वो माईक बंद करना भूल गया. और साथ वाले पायलट से बोला :-  अब एक गर्म चाय पियूँगा फ़िर एयर होस्टेस की पप्पी लूँगा

एयर होस्टेस ये सुनकर माईक बंद करने के लिए भागी और एक बच्चे के पैरों में फस कर गिर गई. 

बच्चे ने बोला :-  तुझे बड़ी जल्दी है!  सुना नहीं पहले वो चाय पियेगा!

Wednesday, April 13, 2022

मौसी और बसंती

मौसी : देखो वसंती! तुम्हें वीरू पर ग़ुस्सा आयें तो एक चिट्ठी पर वीरू का नाम लिखो और ... जला डालो ....🤷‍♂️......

वसंती: फिर चिठ्ठी का क्या करू?  💁‍♀️....
😳😱...😅😂🤣

Monday, December 06, 2021

पति aur पत्नी ki baat

पति सुबह बड़े आराम से सोफे पर बैठे थे उसी समय पत्नी जी चाय के साथ बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई….

पत्नी : ये लो चाय के साथ कॉल्पोल

पति : नही मुझे बुखार नही है।

पत्नी: तो डाइजीन ले लो

पति : नही मुझे गैस भी नही है।

पत्नी: तो फिर पुदीनहरा ले लो

पति : नही मेरा पेट भी ठीक है।

पत्नी: लो कॉम्बिफ्लेम हाथ पैर दुखना बंद हो जाएगा.

पति : अरे कमाल करती हो मुझे कुछ नही हुआ है मैं एकदम ठीक हूं तंदुरुस्त हूं

पत्नी: तो फटाफट उठो कपड़े धो दो।

😝😝😝😝🤣🤣🤣🤣